रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। अणुनगर कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक सवार ने 4 साल की मासूम बच्ची देवांशी को टक्कर मार दी, जिससे वह हवा में उछल गई। इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई, लेकिन उसे सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।

READ MORE: दशहरे पर पसरा मातम: एयरगन से 10 साल की बच्ची की मौत, पास ही मिले दो मृत कबूतर 

बच्ची के पिता डॉ. हेमंत सिंह यादव, जो अणुनगर कॉलोनी के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:45 बजे उनकी बेटी देवांशी कोचिंग से घर लौट रही थी। वह कॉलोनी में बुरहान मोदी के घर के सामने पहुंची थी, तभी उसी कॉलोनी के निवासी विजय, पिता रामसिंह धार्वे, ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ी। 

READ MORE: इंदौर नारकोटिक्स विंग का बड़ा एक्शन: करोड़ों की ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार 

हेमंत सिंह ने आरोप लगाया कि विजय आए दिन कॉलोनी में तेज गति से बाइक चलाता है और लोगों को धमकाता है। उन्होंने यह भी बताया कि विजय ने कहा, “मैं एससी समाज से हूं, तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगा। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा हादसा साफ तौर पर कैद हुआ है, जो पुलिस जांच में अहम सबूत बन सकता है। बदनावर पुलिस ने डॉ. हेमंत सिंह की शिकायत पर आवेदन दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H