कुमार इंदर, जबलपुर। छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कप सिरप पीने से 6 बच्चों की मौत के मामले में ड्रग एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। ड्रग एंव औषधि विभाग ने जबलपुर के कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापा मारा है। ड्रग विभाग की टीम ने जबलपुर के नौदराबाद ब्रिज स्थित कटारिया फार्मा पर छापामार कार्रवाई की।
छिंदवाड़ा के कई मेडिकल स्टोर्स को सप्लाई
जानकारी के अनुसार कटारिया फार्मा ने ही छिंदवाड़ा के कई मेडिकल स्टोर्स को कफ सिरप की सप्लाई की थी। बच्चों की मौत के बाद संदेह की सुई सीधे इसी सप्लाई कंपनी पर टिकी है। ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान स्टॉक की जांच की और सिरप के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है, जहां से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट आने की संभावना है।
दुर्गा विसर्जन जुलूस में बड़ी वारदातः पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, सिर और माथे पर आई चोट, आरोपी फरार
मौत का प्राथमिक कारण साफ नहीं
रीजनल हेल्थ डायरेक्टर ने कहा कि फिलहाल बच्चों की मौत का प्राथमिक कारण साफ नहीं है, लेकिन दवाओं को लेकर जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि टेस्ट रिपोर्ट में कफ सिरप की गुणवत्ता में खामियां पाई जाती हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को इलाज के दौरान दिए गए सिरप से ही उनकी मौत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत आसपास के जिलों में ड्रग विभाग की संयुक्त टीम जांच में लगी हुई है।
कटारिया फार्मासिटिकल्स ने की थी दवा सप्लाई
बता दें कि जबलपुर की फर्म कटारिया फार्मासिटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर ने ही छिंदवाड़ा में कप सिरप सप्लाई की थी, कंपनी ने छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एंव जनरल स्टोर्स को कप सिरप की सप्लाई की थी। बताया जा रहा है कि, कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप मंगवाई थी जिसमें से 594 बॉटल कफ सीरप छिंदवाड़ा में सप्लाई की गई थी जबकि बची हुई 66 बॉटल को फ्रीज करते हुए 16 बॉटल सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब भेजे है। जांच टीम में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला और बालाघाट के ड्रग और औषधि विभाग के अधिकारी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें