इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को जामली गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित और मृतकों के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली। पीसीसी चीफ ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने एमपी सरकार को लेकर कहा कि ये अच्छी बात है इस बार सरकार काफी संवेदनशील लग रही है। खुद मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है। पटवारी ने सीएम से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की राहत राशि दी जाए।
दरअसल, गुरुवार को खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के करीब 30 से 35 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम गए थे। इस दौरान बैकवाटर में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चंदा (8), आयुष (9), रेवसिंग (13), दिनेश (13), उर्मिला (15), शर्मिला (15), किरण (16), संगीता (16), आरती (18), गणेश (20) और पाटलीबाई (25) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: खंडवा हादसे का दर्दनाक मंजर: चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी तस्वीर, कहा- बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन…
दो-दो सगी बहनों की भी गई जान
मृतकों में ऐसे कई लोग हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें उर्मिला और किरण दो सगी बहनें थीं, जो अपनी मौसी पातलीबाई के साथ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने गई थी। लेकिन वे लौट कर नहीं आई। वहीं हादसे में मौसी पातलीबाई की भी जान चली गई। वहीं आरती और शर्मिला भी सगी बहनें थीं। इसके अलावा तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जो खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इस हादसे ने प्रदेश समेत पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया।
ये भी पढ़ें: खंडवा-उज्जैन में दर्दनाक हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान, दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हुई मौत
CM ने की 4-4 सहायता राशि देने की घोषणा
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा भी की हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए खंडवा भी जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें