लखनऊ। भारत इस समय वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार देश बन गया है। वर्ल्ड बैंक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पर 24.4 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का कर्ज है। जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी कंपनियों से कमीशन और चंदा लेने का भ्रष्टाचार न किया होता तो आज लेनेवाला हाथ, देनेवाला हाथ होता।

हुक्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये हैं दुनिया के सबसे बड़े क़र्ज़दार, मुल्क के लिए ये ख़िताब अच्छा नहीं। तुम्हारी हाथ की तंगी ख़बर बन जाए। हुक्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं… अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने अपने किसानों, कारीगरों, कारोबारियों, कारख़ानों, दुकानदारों, हुनरमंदों का ख़्याल रखा होता और बड़ी कंपनियों से कमीशन और चंदा लेने का भ्रष्टाचार न किया होता तो आज लेनेवाला हाथ, देनेवाला हाथ होता। भाजपा जाए तो अर्थव्यवस्था सुधर जाए।

READ MORE: मिशन शक्ति 5.0ः अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाएगी योगी सरकार, बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने पर फोकस

भाजपा की विदाई में ही देश की भलाई

वहीं यूपी कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि तथाकथित “विश्वगुरु” ने ऐसा डंका बजाया कि आज भारत वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार बन गया है। यह कर्ज 24.4 मिलियन डॉलर का है, जिसका बोझ आम जनता को अपने पसीने की कमाई और टैक्स से उतारना पड़ेगा। अब तो साफ है – भाजपा की विदाई में ही देश की भलाई है!