बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बच्चे अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. वो अपने परिवार के साथ काफी कम नजर आते हैं. एक्टर अपनी बेटी नितारा को लेकर बहुत प्रोटैक्टिव हैं. वो पैपराजी ने उन्हें दूर ही रखते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने सायबर अवेयरनेस के कार्यक्रम में बेटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

मांगे न्यूड फोटोज
बता दें कि एक सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुलासा करते हुए बताया कि एक शख्स ने उनकी बेटी को गलत मैसेज किया था. एक्टर ने कहा- ‘कुछ महीने पहले मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी, कुछ गेम ऐसे होते हैं, जिसमें आप किसी और के साथ खेल सकते हो. अंजान लोगों के साथ खेल सकते हैं. आप जब खेल रहे होते हो तक वहां से मैसेज आता है थैंक यू, ओह दैट वास ग्रेट, यू आर डूइंग सो ग्रेट, टू गुड़, फैंटेस्टिक, बहुत ही कर्टियस मैसेज आते हैं.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आगे कहा- ‘अचानक से उस आदमी ने कहा आप कहां से हैं. उसने जवाब दिया मुंबई, उसके बाद सब सामान्य चल रहा है अरे वेल प्लेड, बहुत अच्छा किया ये है थैंक यू. बहुत ही कर्टियस मैसेज ऐसा लगा बहुत ही अच्छा शख्स होगा. जो भी सामने खेल रहा होगा जिसे ये नहीं जानते. इसके बाद एक मैसेज आया आप मेल हैं या फीमेल, जिसपर उसने कहा फीमेल. फिर क्या चल रही थी बातचीत चैट हो रहा था. इसके बाद अचानक से उस अंजान शख्स ने मैसेज किया कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड पिक्चर भेजोगी. जिसके बाद मेरी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और फिर उसने इसकी जानकारी मेरी पत्नी को दी. यह बहुत अच्छी बात हुई कि उसने इस घटना की जानकारी तुरंत मेरी पत्नी को दी.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आगे बताया कि इसी तरह से चीजें शुरू होती हैं, यह भी सायबर क्राइम का ही हिस्सा है जहां से लोग बच्चे जो होते हैं उन्हें फंसाया जाता है फिर एक्टोर्शन का पैसा देना पड़ता है. उसके बाद बहुत सारी चीजें होती हैं बहुत से मामलों में आत्महत्या भी लोगों ने की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक