लखनऊ. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविन्द्र शुक्ला पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि जब सत्ता के करीबी तक सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना की जा सकती है.

कांग्रेस ने कहा कि ‘लखनऊ के गोमतीनगर में डिप्टी सीएम कार्यालय के अधिकारी रविंद्र शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ. बीच सड़क पर उनकी गाड़ी रोकी गई, उन्हें बुरी तरह पीटा गया और उनकी बेटी से बदसलूकी भी की गई. जब सत्ता के इतने क़रीबी अफसर तक सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना कीजिए. योगी राज में यूपी जंगलराज में बदल चुका है, जहां कानून नहीं, अपराधियों का राज हावी है.’

इसे भी पढ़ें : ‘हुक्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं…’,भारत बना वर्ल्ड बैंक का नंबर वन कर्जदार देश, अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा- भाजपा जाए तो अर्थव्यवस्था सुधर जाए

गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में उनकी कार को टक्कर मारी गई, फिर दबंगों ने बुरी तरह पीट-पीटकर अधिकारी को ही लहूलुहान कर दिया. रविन्द्र शुक्ला के साथ उनकी बेटी भी थी. दबंगों ने दोनों से बदतमीजी की और धमकियां भी दी. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर दादागिरी दिखाते रहे और खुलेआम धमकाते रहे.