भारत की मोदी सरकार पाकिस्तान को हर मोर्चे पर सबक सीखने की तैयारी में जुटी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि कभी न सुधरने का नाम लेने वाला पाकिस्तान अब सर क्रीक (Sir Creek) इलाके में सैन्य गतिविधियों को बढ़ा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में अपनी फजीहत कराने के बावजूद अमेरिका के दम पर उछल रहे पाकिस्तान को इस बार सबक सीखाने का प्रण मोदी सरकार लगता है ले चुकी हैं. इसीलिए दुश्मन को अब खुली चेतावनी दी जा रही है.

सेना प्रमुख की खुली चेतावनी

आज शुक्रवार को श्रीगंगानगर में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है. उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद पर रोक न लगाने की स्थिति में उसे भूगोल से मिटाने की धमकी दे डाली है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि, PAK तय कर ले कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं. उन्होंने साफ़ कहा कि, अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता है तो उसे ऐसा मरेंगे की याद रखेगा. उन्होंने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि, इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 वाला संयम नहीं रखेंगे” बता दें कि, सेना प्रमुख का यह आक्रामक बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी दिए जाने के ठीक एक दिन बाद आया है. इससे पहले वायु सेना प्रमुख ने भी खुलासा करते हुए कहा था कि, ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 जेट मार गिराय थे.

इस बीच खबर है की नए नए विदेश मंत्री बने तालिबान के कट्टर कमांडर को भारत सरकार दिल्ली बुला रही है. तालिबान के साथ संबंधों को परिभाषित करते हुए भारत ने कूटनीति का रिसेट बटन दबा दिया है. अगले कुछ ही दिनों में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान के कैडर में टॉप नेताओं में शुमार अमीर खान मुत्ताकी भारत आने वाले हैं. अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद ये किसी भी बड़े तालिबान नेता की पहली भारत यात्रा है.

ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान की आक्रामकता और अमेरिका की भारत नीति में हैरानी भरे बदलाव के बीच अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ये भारत यात्रा कूटनीति में बदलते तरजीह की कहानी कहती है. संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित अमीर खान मुत्ताकी भारत की यात्रा पर आ सकें, इसके लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र से खास छूट ली है. अब भारत के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र ने 24 साल बाद अमीर खान मुत्ताकी को 9 से 16 अक्तूबर तक भारत यात्रा के लिए छूट दे दी है.

वायु सेना प्रमुख ने क्या कहा ?

बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स ने 5 पाकिस्तानी F-16, JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया था. ये बड़ा खुलासा इंडियन एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने किया है. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए थे. इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को हिंडन एयर फोर्स बेस पर एक भव्य परेड होगी. 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस समारोह में वायुसेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और थलसेना प्रमुख भी शामिल होंगे। यह दिवस वायुसेना की ताकत, आत्मनिर्भरता और देश सेवा को दर्शाएगा.

रक्षा मंत्री ने दी थी साफ़ चेतावनी

गौरतलब है कि, वायुसेना प्रमुख और सेना प्रमुख की चेतावनी से पहले पाकिस्तान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खुली चेतावनी दी थी. विजयादशमी के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि अगली बार लाहौर नहीं, सीधे कराची तक पहुंचकर पाक का इतिहास-भूगोल दोनों बदल देंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अगर सर क्रीक (Sir Creek) इलाके में कोई भी हिमाकत की को उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने पाक को 1965 की जंग एक बार फिर से याद दिलाई, जब भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचने का सामर्थ्य दिखाया था. उन्होंने कहा कि आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m