सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने सीएम साय को पत्र लिखा है. संघ ने पत्र में राज्य सरकार से कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) स्वीकृत करने की मांग की है. साथ ही बताया कि फिलहाल प्रदेश के शासकीय सेवकों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि केंद्र सरकार से 3 प्रतिशत कम है.


पहले भी दिया जा चुका है आश्वासन
फेडरेशन ने बताया कि केंद्र के समान देय तिथि से भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन जारी है. इस मुद्दे को 25 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक के दौरान भी विशेष रूप से उठाया गया था, जहां से सकारात्मक आश्वासन मिला था.
केंद्र ने दिया 3% DA, प्रदेश में अब तक अधूरा
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी देने की घोषणा कर दी है. वहीं, छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और पेंशनर अब भी इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.
फेडरेशन की अपील
फेडरेशन, जो कि 125 मान्यता प्राप्त एवं गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है, ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों और पेंशनरों को लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्र के समान जुलाई 2025 से प्रभावी तिथि पर स्वीकृत किया जाए.
देखें पत्र की कॉपी:
