छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची. आरोपी बाबा के वकील ने ज्यूडिशियल कस्टडी में कपड़े, दवाइयां और संन्यासी खाने की मांग की है. इस याचिका पर कोर्ट शनिवार (4 अक्टूबर) सुनवाई करेगा.

बाबा की अर्जी पर पुलिस से जवाब मांगा गया

आरोपी बाबा के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज साइन की मांग की. सीजर मेमो की अर्जी पर पुलिस से जवाब मांगा है. इस पर भी कोर्ट कल सुनवाई करेगा.

28 अगस्त को आगरा से हुआ था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बाबा को न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के समक्ष पेश किया. बाबा पर एक प्राइवेट संस्थान में 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का संगीन आरोप लगा है. मामले के सामने आने के बाद बाबा फरार हो गया था. 62 साल के बाबा को पुलिस ने 28 सितंबर को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया था.

छात्राओं को भेजता था अश्लील मैसेज

इससे पहले, पुलिस ने बाबा से जुड़े कई बैंक खातों और फिक्स डिपॉजिट्स में जमा 8 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे. एफआईआर के मुताबिक, साउथ-वेस्ट दिल्ली स्थित संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सरस्वती कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में आने के लिए मजबूर करता था और अश्लील मैसेज करता था. वह अपने फोन के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखता था.

कमरे से मिले आपत्तिजनक सामान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 1 अक्टूबर को जिस कॉलेज में चैतन्यानंद पढ़ाता था, वहां उसके कमरे पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को एक सेक्स टॉय और पांच पोर्न सीडी बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में अश्लील सामग्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक अन्य नेता के साथ चैतन्यानंद की कथित रूप से बनाई गई जाली तस्वीरें भी मिलीं। इससे पहले, 30 सितंबर को आरोपी के मोबाइल की जांच के दौरान कई महिलाओं के साथ उसकी चैट सामने आई थी। इन चैट्स में पता चला कि वह महिलाओं को आकर्षित करने के लिए उनसे कई तरह के वादे करता था।

छात्राओं को आशीर्वाद देने के बहाने छूता, घूरता था

एक 29 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। छात्रा के अनुसार, उसने यह संस्थान इसलिए चुना क्योंकि यहां MBA की फीस अन्य कॉलेजों की तुलना में कम थी और 6 लाख रुपये से भी कम में कोर्स पूरा हो रहा था। लेकिन दाखिले के दूसरे ही दिन से उसे माहौल अजीब लगने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद आशीर्वाद देने के बहाने उसे घूरता, मुस्कुराता और छूने की कोशिश करता था। जब छात्रा ने इस व्यवहार की जानकारी अपने सीनियर्स को दी, तो उन्होंने बताया कि कई अन्य छात्राएं इससे भी बदतर हालात झेल चुकी हैं। इससे पीड़िता को समझ आ गया कि यह सिर्फ उसके साथ नहीं बल्कि कई और छात्राओं के साथ हो रहा है।

इस मामले में तीन महिलाएं भी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, दिल्ली पुलिस ने उनकी तीन करीबी महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार की गई महिलाओं में श्री शारदा इंस्टीट्यूट की एसोसिएट डीन श्वेता शर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भावना कपिल और सीनियर फैकल्टी काजल शामिल हैं। पूछताछ में इन महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने चैतन्यानंद के कहने पर छात्राओं पर दबाव बनाया। इन पर अपराध में सहयोग करने, शिकायतकर्ताओं को डराने-धमकाने और सबूत नष्ट करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस इनकी भूमिका की गहन जांच कर रही है और माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी से पूरे मामले की जांच में अहम सुराग मिल सकते हैं।

आरोपी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2009 में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में उसके खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 2016 में वसंत कुंज में एक महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m