झांसी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा, सरकार और आरएसएस मिलकर हिंदुओं को भ्रमित कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरएसएस पर दंगे भड़काने का भी आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- इतनी लाठियां बरसेंगी कि सात पुश्तें… बरेली बवाल पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण की कड़ी चेतावनी, जानिए ऐसा क्या कहा?

दिग्विजय सिंह ने कहा, आरएसएस दंगे भड़काने का काम करती है. आरएसएस का एजेंडा सिर्फ हिंदुओं को भड़काना है. दंगे सरकार और अफसरों के नीयत पर निर्भर करता है. साथ ही कहा कि आरएसएस अपंजीकृत संस्था है. चंदा वसूली का करोड़ों रुपए कहां जाता है. RSS पर मनी लॉड्रिंग का केस चलना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा है.

इसे भी पढ़ें- 75 का दूल्हा, 35 की दुल्हन और… सुहागरात मानने के बाद बुजुर्ग की चली गई थी जान, चौंका देगी मौत के पीछे की वजह

वहीं बरेली में शुरू हुए आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर भी दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिग्विजय सिंह ने कहा, आई लव मोहम्मद या आई लव महादेव आस्था का विषय है. इस पर किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.