सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां डॉक्टर अमरजीत सिंह एवं सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य को 30 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।

पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश लिखने मांगी घूस

दरअसल लोकायुक्त पुलिस रीवा को शिकायत मिली थी कि जयपाल सिंह की मृत्यु सर्पदंश से हो गई थी। उसकी पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश लिखने के लिए डॉक्टर अमरजीत सिंह एवं सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य एक लाख रुपए की रिश्वत परिजनों से मांग की थी।

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत मामलाः रिटायर्ड सिविल सर्जन बोले- उस बैच की सिरप पर तत्काल रोक लगना चाहिए

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

पीड़ित परिजन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त पुलिस शिकायत की पुष्टि होने पर आज सिंगरौली जिले के स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पहुंची और घूस की राशि 30 हजार रिश्वत लेते दोनों लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H