भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को बालासोर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) केंद्र के शुभारंभ के साथ ओडिशा में डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने में उनके सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किए.

अपने ट्विटर हैंडल पर माझी ने कहा, “ओडिशा की जनता की ओर से, मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @AshwiniVaishnawJi को राज्य में डिजिटल कौशल को मजबूत करने में उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ. बालासोर में नाइलिट केंद्र की स्थापना ओडिशा के लिए बहुत गर्व की बात है और यह हमारे युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के नए अवसर खोलेगा.”
मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह नया केंद्र राज्य भर के छात्रों को लाभान्वित करेगा, उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उन्हें ओडिशा के विस्तारित आईटी पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान करने में सक्षम बनाएगा.
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), दमन (दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव) और लुंगलेई (मिजोरम) में स्थित पाँच नए NIELIT केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया.
बालासोर केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस और सेमीकंडक्टर जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख कार्यक्रम चलाएगा, जिससे लचीले डिजिटल शिक्षण के अवसर और वर्चुअल लैब तक पहुँच उपलब्ध होगी.
इन अतिरिक्त सुविधाओं के साथ, NIELIT भारत के डिजिटल भविष्य को मज़बूत कर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अधीन कार्यरत, इस संस्थान को मानव संसाधन विकास और सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी (IECT) में उन्नत प्रशिक्षण का कार्य सौंपा गया है.