जौनपुर. जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर ने उन्हें और दूसरी मुस्लिम महिलाओं को देखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में बवाल मच गया.
इसे भी पढ़ें- दंगे भड़काती है RSS…कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, सरकार, संघ और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि पूरा मामला जिला महिला अस्पताल का है. चंदवक की रहने वाली प्रसव पीड़ा के बाद महिला शमा परवीन (27) को भर्ती कराया गया था. जहां महिला डॉक्टर ने धर्म का हवाला देते हुए कहा कि महिला मुसलमान है, इसे कहीं और लेकर जाओ, हम नहीं देखेंगे. इस दौरान डॉक्टर ने अन्य मरीजों का इलाज किया, लेकिन 2 मुस्लिम महिलाओं का इलाज नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- 75 का दूल्हा, 35 की दुल्हन और… सुहागरात मानने के बाद बुजुर्ग की चली गई थी जान, चौंका देगी मौत के पीछे की वजह
शमा परवीन का आरोप है कि महिला डॉक्टर ने ये भी कहा कि इसे ऑपरेशन थिएटर में मत ले जाना, इसको मैं नहीं देखूंगी. पूरे मामले को लेकर महिला के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने गैरकानून ठहराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मामला सामने आने के बाद जिला महिला अस्पताल के CMS ने की प्रतिकिया सामने आई है. CMS का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लेकर संबंधित डॉक्टर से जवाब मांगा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें