दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भांजे ने अपने ही मामा को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपने अधेड़ मामा को बिस्तर पर बंधक बनाकर लगातार पीट रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पहले एक अधेड़ व्यक्ति को आंगन से दौड़ाकर पीटता है, इसके बाद उसके हाथ-पांव बांधकर पलंग और जमीन पर पटक-पटककर मारपीट करता है. वीडियो में गाली-गलौज भी सुनी जा सकती है.
लड़की को लेकर विवाद से बढ़ा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भांजा दनौली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह किसी लड़की को लेकर अपने मामा के घर बतरा गांव आया था. मामा ने इस बात का विरोध किया, जो उसे नागवार गुज़रा. अगले ही दिन भांजा अपने दो साथियों के साथ मामा के घर पहुंचा और उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी.

यह पूरा मामला करंजी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और जाँच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें