Gold-Silver Price: नवरात्रि और दशहरा के त्योहार खत्म होते ही सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. लगातार कई दिनों से तेजी के बाद 3 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमतों ने रफ्तार धीमी कर दी. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में सोना सस्ता हो गया है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Also Read This: Google में फिर चली छंटनी की कैंची! 200 के बाद अब 100 और कर्मचारी बेरोजगार, जानिए करण

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

दिल्ली में कितने का बिक रहा है सोना?

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 118,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 108,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. एक अक्टूबर को राजधानी में सोने का भाव 1,21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया था, लेकिन अब उसमें गिरावट आ चुकी है.

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता का हाल (Gold-Silver Price)

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 1,18,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना करीब 1,08,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. नोएडा और गुरुग्राम में भी कीमतें दिल्ली जैसी ही बनी हुई हैं.

Also Read This: ‘Bajaj, Hero और TVS को देखकर गर्व हो रहा है…,’ राहुल गांधी अमेरिकी देश कोलंबिया में भारतीय बाइक्स को देखकर गर्वान्वित हुए

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के लेटेस्ट भाव (Gold-Silver Price)

शहर24 कैरेट सोना (₹)22 कैरेट सोना (₹)
चेन्नई118,260108,400
मुंबई118,040108,200
दिल्ली118,190108,350
कोलकाता118,040108,200
बैंगलोर118,040108,200
हैदराबाद118,040108,200
केरल118,040108,200
वडोदरा118,090108,250
अहमदाबाद118,090108,250

Also Read This: Motorola का धमाका! 7000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन Moto G06 Power जल्द भारत में लॉन्च

चांदी की चमक बरकरार (Gold-Silver Price)

जहां सोने के दाम गिरे हैं, वहीं चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. दिल्ली में 3 अक्टूबर को चांदी का भाव 1,53,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया, जो 1 अक्टूबर को 1,50,500 रुपये था. यानी केवल दो दिन में चांदी 3,000 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. यह दर्शाता है कि फिलहाल चांदी की मांग मजबूत बनी हुई है.

क्यों बदलते हैं सोना-चांदी के दाम? (Gold-Silver Price)

भारत में सोना और चांदी की कीमतें सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होती हैं. अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, वैश्विक आर्थिक हालात और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर लिए गए फैसले सोने-चांदी की दरों को ऊपर-नीचे करते हैं.

भारत में त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के समय इनकी मांग अचानक बढ़ जाती है. यही वजह है कि इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात हो गई है.

Also Read This: कोच्चि बनेगा देश का पहला AI सिटी: घर, मॉल, हॉस्पिटल और लाखों नौकरियों का तोहफा