Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में बिहार चुनाव और देश के कुछ अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए तैनात किए जाने वाले केंद्रीय पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में शामिल हुए 425 अधिकारी

बैठक में कुल 425 अधिकारी शामिल हुए, जिनमें 287 आईएएस, 58 आईपीएस और 80 आईआरएस/आईआरएएस/आईसीएएस के अधिकारी मौजूद रहे। चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों को सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे।

लोकतंत्र के प्रहरी बनें पर्यवेक्षक- CEC

CEC ज्ञानेश कुमार ने पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के प्रकाश स्तंभ हैं और उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यवेक्षकों को मतदाताओं, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की शिकायतों के निवारण के लिए हमेशा उपलब्ध रहना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों का दौरा करें और मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा लिए गए हालिया फैसलों को जमीनी स्तर पर लागू करवाएं।

बिहार दौरे पर जाएगी चुनाव आयोग की टीम

बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उनकी टीम कल से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होगी। इस दौरान वे राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आयोग की तैयारियों और दिशा-निर्देशों को साझा करेंगे। चुनाव आयोग की यह सक्रियता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: बिहार में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़कर 58 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता