जदयू नेता केसी त्यागी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत में लोकतंत्र को खतरा उनकी दादी, इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान हुआ था, जब 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया गया. इस दौरान 2.5 लाख से अधिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया, प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया और नागरिकों की आजादी छीन ली गई.”
केसी त्यागी ने कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री निरंतर इस प्रयास में लगे हैं कि अमेरिका द्वारा उत्पन्न आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाए. इसमें चीन एक महत्वपूर्ण सहयोगी साझेदार होगा.” उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए त्यागी ने कहा, “यह उनके पिता बालासाहेब ठाकरे की भाषा नहीं है. वे आजकल गलत लोगों की संगत में हैं, इसलिए इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.”
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के भी 140 वर्ष हो चुके हैं और आरएसएस के भी 100 वर्ष हो चुके हैं. कांग्रेस नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए कि वे इतनी बड़ी संख्या में कैसे पहुंच गए और आपकी संख्या इतनी कम क्यों हो गई?”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें