UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. दिन में बारिश तो वहीं रात में गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. इसी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर यानी आज 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 11 जिलों में ऑरेज अलर्ट की चेतावनी जारी की है. 32 से अधिक जिलों में हल्की बारिश और व्रजपात की आशंका जाहिर की है. 7 अक्टूबर तक पूर्वी यूपी के कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- हत्या, अपहरण, महिला अपराध में UP नंबर-1…NCRB के आंकड़ें पेश कर अखिलेश यादव ने बोला हमला, बोले- जब तक भाजपा रहेगी किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं
बता दें कि शनिवार यानी आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देवरिया, गोरखपुर, सतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट हैं. वहीं जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मैं नहीं देखूंगी, ये मुसलमान है… डॉक्टर ने धर्म का हवाला देकर इलाज करने से किया इंकार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी पर बना गहन अवदाब तेजी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से 5 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 4 अक्टूबर को कुछ जनपदों में अति भारी बारिश के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें