कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

इस योजना का शुभारंभ आज

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे निर्धारित है। इस योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रदेश सरकार का दावा है कि इससे बेरोजगारी दर में कमी आएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कन्हैया कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार आज सुबह 11:30 बजे पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। साथ ही आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति और युवाओं के मुद्दों पर बात रखेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति की संभावना है। इस प्रेस वार्ता को आगामी सियासी गतिविधियों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

भाजपा कार्यालय में बैठक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 3 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करेंगे, जिसमें कई वरिष्ठ नेता, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवार चयन, जनसंपर्क अभियान और केंद्र की योजनाओं के प्रचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जदयू कार्यालय में बैठक

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रवक्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान और आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की योजना भी बैठक में बनाई जाएगी। बैठक को आगामी सियासी समीकरणों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।