CG Weather Update : रायपुर. प्रदेश में आज फिर मौसम करवट लगा. अधिकांश इलाकों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कल यानी 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधि में लगातार कमी होने की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक अवदाब अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर स्थित है तथा यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके शुरुआती दौर में उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अंदरुनी उड़ीसा और उसके बाद उत्तर की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के उपर पहुंचने के बाद, इसके लगातार कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है.
एक द्रोणिका अंदरुनी उड़ीसा के उपल स्थित अवदाब के केंद्र से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक छत्तीसगढ़ से होते हुए 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. आज उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है.
यहां हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कई स्थानों पर अच्छी वर्षा दर्ज की गई. अमलीपदर और बलौदा बाजार में सर्वाधिक 10 सेमी बारिश हुई, जबकि मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई. बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी, वहीं बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग में 7 सेमी बारिश हुई. धनोरा, नेरहरपुर और माना-रायपुर एयरपोर्ट में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई. पेंड्रा रोड, करपावंड, बेलरगांव, पथरिया, पिथौरा, केशकाल, राजिम, भाटापारा, माकड़ी, बकावंड, कोमाखान, नगरी और देवभोग में 5 सेमी बारिश हुई. इसके अलावा सरोना, बड़ेराजपुर, लाभांडीह, सुकमा, कुरुद, बसना, गोबरा नवापारा, कांकेर, तिल्दा, पाटन, लवन, धरशिवा, गिधौरी टुंड्रा, रायपुर और तखतपुर में 4 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही बादल गरजने-चमकने के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें