पटना। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते एक बार फिर चर्चा में हैं। तलाक का मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद ज्योति सिंह लगातार अपने पति को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में एक नया पोस्ट कर पवन सिंह से आमने-सामने बैठकर बात करने की इच्छा जताई है।

मैं लखनऊ आ रही हूं…

ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है प्रिय पतिदेव पवन सिंह मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि आप मुझसे ज़रूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन तक इंतजार करूंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं वहां पहुंच जाऊंगी। बहुत सारी बातें और कई महत्वपूर्ण निर्णय आपके साथ बैठकर करने हैं। इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा। पोस्ट के अंत में उन्होंने खुद को आपकी पत्नी, ज्योति कहकर संबोधित किया, जिससे यह स्पष्ट है कि वे अभी भी रिश्ते को एक और मौका देना चाहती हैं।

कुछ दिन पहले लगाया था सवाल

इससे पहले ज्योति सिंह ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पवन सिंह के साथ उनकी तस्वीरों को कवन भईल हमरा से गलती लेत नइखे सुधिया हमार गाने पर एडिट किया गया था। वीडियो में हाथ जोड़ती हुई उनकी तस्वीर थी और नीचे लिखा था ऐसी कौन-सी गलती हुई है मुझसे जो इतनी बड़ी सजा मिल रही है।

दूर रहना था तो पास क्यों बुलाया

ज्योति ने कुछ समय पहले भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने दर्द का इज़हार किया था। उन्होंने लिखा था मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल और मैसेज का जवाब दीजिए। जब दूर ही होना था तो लोकसभा चुनाव में मुझे अपने पास क्यों बुलाया? इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पवन सिंह उन्हें सिंदूर लगाते नजर आ रहे थे।

विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा

ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया है कि वे 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने काराकाट सीट से अपनी दावेदारी की बात कही है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।

पवन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा

मेरे लिए इंसानियत मायने रखता है। अगर मेरे से बड़ा कोई मेरे सामने खड़ा है और मैंने उनको प्रणाम कर लिया तो क्या उसको झुकना बोलते हैं? अगर ऐसा है तो ठीक है ये मेरा संस्कार है ❤️ जय माता दी ❤️
https://x.com/PawanSingh909/status/1974084278947623054

2018 में हुई थी दूसरी शादी

गौरतलब है कि पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी और मामला अब कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया में है।

क्या रिश्तों में आएगी कोई नई करवट?

ज्योति सिंह के इस कदम से एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि शायद दोनों के बीच सुलह की कोई संभावना बन सके। अब देखना ये है कि पवन सिंह इस मुलाकात की अपील को कबूल करते हैं या नहीं।