लखनऊ. एक बार फिर प्रदेश की सियासत में प्रभु श्रीराम का मुद्दा गरमाता दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. इसकी खास वजह है कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा राहुल गांधी का एक पोस्टर है. पोस्टर में राहुल गांधी श्रीराम के रूप में दिखाए गए. अब इस पोस्टर को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने करारा हमला बोला है. साथ ही पोस्टर को लेकर देश से माफी मांगने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- मैं नहीं देखूंगी, ये मुसलमान है… डॉक्टर ने धर्म का हवाला देकर इलाज करने से किया इंकार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के श्रीराम वाले पोस्टर पर कहा, क्या पोस्टर लगाने वाले को इतना भी ज्ञात नहीं कि भगवान राम से द्रोह करने वाले राहुल गांधी की तुलना राम से करना शर्मनाक है. कांग्रेस हमेशा से राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है, राहुल गांधी ने बार-बार सनातन का अपमान किया है. कांग्रेस की सरकार में देश आर्थिक संकट से जूझता रहा, अब इस तरह का पोस्टर लगाकर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है? देश की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें- हत्या, अपहरण, महिला अपराध में UP नंबर-1…NCRB के आंकड़ें पेश कर अखिलेश यादव ने बोला हमला, बोले- जब तक भाजपा रहेगी किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं
दरअसल, ये पोस्टर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लखनऊवासी आर्यन मिश्रा ने लगवाया है. पोस्टर में भाजपा की नीतियों पर करारा प्रहार किया गया है. पोस्टर में रावण की तस्वीर भी दिखाई गई. रावण के हर एक सिर पर अलग-अलग शब्द लिखे हुए थे, जिसमें वोट चोरी, पेपर लीक, महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ईडी, चुनाव आयोग का जिक्र किया गया. इस दौरान राहुल गांधी को तीर चलाते हुए दिखाया जा गया. अब इस पोस्टर को लेकर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें