सुरेंद्र जैन, धरसींवा। श्रमिक कालोनी में तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म के मामले में तेज होती सियासत के बीच धरसींवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज बस्तर दशहरा में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त होगी जारी, पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से… पढ़ें और भी खबरें 

दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी हरिश्याम नंदनवार पिता मोती राम (36 वर्ष) निवासी ग्राम चिचोली, थाना लाखादूर, जिला भंडारा, महाराष्ट्र को अपराध क्रमांक 474/25 धारा 65(2), 332(b)BNS 4(2) पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने धरसींवा बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका, साथ ही मांग की है कि तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

इसके साथ ही कांग्रेसियों ने फैक्ट्री मालिक से भी चर्चा कर श्रमिकों का शोषण करने वाले ठेकेदार को हटाने की मांग की. फैक्ट्री प्रबंधन ने कांग्रेसियों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.