इमरान खान, खंडवा। ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 11 लोगों की मौत के मामले में फरार ट्रैक्टर ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गुरुवार को देवी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद से फरार चल रहे ड्राइवर दीपक किराड़े को पुलिस ने धुलकोट के जंगल से हिरासत में लिया है। आरोपी से अब पंधाना थाना पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।

देवी दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हादसा

दरअसल खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र पाढर फाटा गांव में गुरुवार को देवी दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें खंडवा के जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

भोपाल जेपी हॉस्पिटल की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव: अस्पताल कैंपस नो व्हीकल जोन घोषित, 6 अक्टूबर से

धुलकोट के जंगल से पकड़ाया

इस हादसे में फरार ट्रैक्टर ड्राइवर धुलकोट के जंगल से पकड़ाया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

रफ्तार का कहरः पुलिस की डायल-112 वाहन के टक्कर से बुजुर्ग की मौत, उसी वाहन से पहुंचाया अस्पताल,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H