अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त एक पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। यह वारदात अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर के कुदरी टोला में हुई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जग्गा बैगा और उसकी पत्नी अंजू दोनों ने शराब पी रखी थी। नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पति ने पास में रखा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

खंडवा हादसे में 11 लोगों की मौत मामलाः पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया,

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

घटना के बाद आरोपी पति जग्गा बैगा मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक, दंपति के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे और दोनों अक्सर शराब के नशे में विवाद करते थे, फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

भोपाल जेपी हॉस्पिटल की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव: अस्पताल कैंपस नो व्हीकल जोन घोषित, 6 अक्टूबर से

पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला

इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसी दौरान पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H