कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने के लिए मिला है। वह अपनी रॉयल विंटेज कार को सड़क पर खुद ड्राइव करते हुए नजर आए। यह कार बहुत ही एंटीक है। देश के चुनिंदा राजघरानो मे से सिंधिया राजघराने के पास यह कर आज भी सुरक्षित है।

READ MORE: RSS प्रमुख मोहन भागवत का MP दौरा: मैहर के शारदा देवी मंदिर से शुरू होगा दो दिवसीय कार्यक्रम, सतना में बाबा मेहरशाह दरबार का करेंगे लोकार्पण

दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल अंचल के दौरे पर है। सिंधिया रियासत कालीन परम्पराओ को हर वर्ष राजशाही पोशाक में निभाते है। इसी के साथ वह कभी कभी अपनी गाड़ी भी खुद ड्राइव करते है, लेकिन शुक्रवार की रात वह अचानक अपने जयविलास पैलेस से निकले। इस दौरान जिसकी भी नजर उनकी ओर गयी सभी बेहद रोमांचित थे। क्योंकी सिंधिया अपनी रॉयल विंटेज “थंडरबर्ड” कार को खुद की ड्राइव कर रहे थे। लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद किया।

READ MORE: दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस: रामलीला मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, आस्था और परंपरा पर लगा धब्बा 

सिंधिया ग्वालियर किला स्तिथ सिंधिया बॉयज स्कूल रॉयल विंटेज “थंडरबर्ड” कार से पहुंचे। आपको बता दे कि फोर्ड थंडरबर्ड एक डेशिंग लुक वाली कार है, यह अपनी पहली पीढ़ी की सबसे प्रसिद्ध विंटेज थंडरबर्ड में से एक है, जो अपनी दो सीटों वाली कॉन्फ़िगरेशन और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए आज भी जानी जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H