Volkswagen Cars Discount Offers: नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन आते ही कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आती हैं. इस बार Volkswagen इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार डिस्काउंट स्कीम की घोषणा की है. कंपनी अपनी पॉपुलर कारों Tiguan, Taigun और Virtus पर 3 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है.

इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है.

Also Read This: नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट लॉन्च: दमदार फीचर्स, प्रीमियम लुक और जबरदस्त पावर के साथ फिर मचाएगी धूम

Volkswagen Cars Discount Offers
Volkswagen Cars Discount Offers

Volkswagen Cars पर ऑफर्स की डिटेल (Volkswagen Cars Discount Offers)

कार मॉडलवेरिएंटडिस्काउंट ऑफर
Volkswagen TiguanR Line₹3,00,000
Volkswagen Taigun1.0 TSI (MY2024)₹2,00,000
1.5 TSI GT Plus (MY2024)₹1,95,000
1.0 TSI (MY2025)₹1,00,000
Volkswagen VirtusHighline 1.0 TSI₹1,56,000
Topline 1.0 TSI₹1,50,000
GT Plus 1.5 TSI₹90,000
GT Plus Sport₹50,000

Also Read This: लॉन्च हुआ River Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर: 161km की दमदार रेंज और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ

Volkswagen Tiguan पर सबसे ज्यादा छूट

Volkswagen की प्रीमियम SUV Tiguan के R Line वेरिएंट पर इस अक्टूबर करीब 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हाल ही में Tiguan को 3.27 लाख रुपये की GST छूट भी मिली थी. यानी इस समय यह SUV पहले से कहीं ज्यादा किफायती दामों पर उपलब्ध है.

Volkswagen Taigun पर ऑफर (Volkswagen Cars Discount Offers)

मिडसाइज SUV सेगमेंट में धूम मचाने वाली Volkswagen Taigun पर भी शानदार ऑफर चल रहा है. कंपनी इसके 1.0-लीटर TSI (MY2024) वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं, Taigun 1.5 TSI GT Plus (MY2024) पर 1.95 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा, नए मॉडल Taigun 1.0 TSI (MY2025) पर भी 1 लाख रुपये तक का ऑफर है.

Also Read This: बॉलीवुड का Rolls-Royce कनेक्शन: बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद, Badshah भी शामिल

Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट

प्रीमियम सेडान सेगमेंट में आने वाली Volkswagen Virtus भी इस बार ऑफर लिस्ट में शामिल है. इसके Highline 1.0 TSI वेरिएंट पर 1.56 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. Topline वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये और GT Plus पर 90 हजार रुपये तक का ऑफर है. स्पोर्टी लुक वाली Virtus GT Plus Sport पर भी ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है.

क्यों है यह ऑफर खास? (Volkswagen Cars Discount Offers)

  • फेस्टिव सीजन में कंपनी पहली बार इतनी बड़ी छूट दे रही है.
  • SUV और सेडान दोनों सेगमेंट में डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है.
  • ग्राहक कैश डिस्काउंट के साथ-साथ स्क्रैपेज और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं.

कुल मिलाकर, इस फेस्टिव सीजन में Volkswagen की ये कारें पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं. अगर आप SUV या सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tiguan, Taigun और Virtus आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती हैं.

Also Read This: लग्जरी Range Rover में नजर आए महाराज अनिरुद्धाचार्य, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल