बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हाल ही में दस्तावेज वापस करने की इजाजत देते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पक्ष में एक बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, एक्टर के निधन के बाद जांच के चलते रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का पासपोर्ट जमा कर लिया था. वहीं, अब 5 साल बाद एक्ट्रेस को उनका पासपोर्ट वापस मिल गया है. जिसके बाद उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है.

रिया चक्रवर्ती ने पासपोर्ट को लेकर लिखा पोस्ट

बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कठिन वक्त और ‘अनगिनत संघर्षों’ को याद करते हुए कहा कि इस दौरान ‘धैर्य’ ही उनका एकमात्र पासपोर्ट था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘पिछले पांच वर्षों से धैर्य ही मेरा एकमात्र पासपोर्ट था. अनगिनत संघर्ष. अनंत आशा. आज, मेरे हाथ में फिर से मेरा पासपोर्ट है. अध्याय 2 के लिए तैयार!’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

पासपोर्ट जमा करने पर मिली थी जमानत

साल 2020 जून में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुर्खियों में थीं. उनके और सुशांत के बीच अफेयर की खबरें थीं. 8 सितंबर, 2020 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में हिरासत में ले लिया था. हालांकि, उन्हें एनसीबी के पास अपना पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर जमानत मिल गई थी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

रिया चक्रवर्ती का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आखिरी बार रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) में नजर आई थीं. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) जैसे एक्टर्स भी थे.