Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. उससे पहले कंपनी ने 3 अक्टूबर को 135 एंकर निवेशकों से 4,641.8 करोड़ रुपए जुटाए. यह इस साल 2025 का सबसे बड़ा IPO होगा, जिससे कंपनी कुल 15,512 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. यह इश्यू 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

Also Read This: OnePlus 15 लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा नया फ्लैगशिप फोन

Tata Capital IPO
Tata Capital IPO

LIC बनी सबसे बड़ी एंकर निवेशक (Tata Capital IPO)

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए प्रति शेयर तय किया है. शुक्रवार को 135 एंकर निवेशकों को 14.23 करोड़ शेयर 326 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए. इसमें LIC सबसे बड़ी निवेशक रही, जिसने 700 करोड़ रुपए का निवेश कर एंकर हिस्से का 15.08% अपने नाम किया. इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, नोमुरा और अमुंडी फंड्स जैसे ग्लोबल निवेशक भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

IPO से जुड़ी मुख्य तारीखें और प्राइस बैंड

  • IPO ओपन: 6 अक्टूबर 2025
  • IPO क्लोज: 8 अक्टूबर 2025
  • शेयर का प्राइस बैंड: ₹310 से ₹326 प्रति शेयर
  • लिस्टिंग की संभावना: 13 अक्टूबर 2025
  • न्यूनतम लॉट साइज: 46 शेयर

Also Read This: फेस्टिव सीजन में Volkswagen का गिफ्ट: SUV से लेकर सेडान पर जबरदस्त ऑफर, 3 लाख रुपये तक की भारी छूट

देशी-विदेशी म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियां भी शामिल (Tata Capital IPO)

इस IPO में 18 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने 5.06 करोड़ शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 1,650 करोड़ रुपए रही. इनमें व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल, HDFC AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और निप्पॉन लाइफ जैसे नाम शामिल हैं. वहीं SBI लाइफ, HDFC लाइफ, ICICI लॉम्बार्ड और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस जैसी बड़ी कंपनियों ने भी निवेश किया है.

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

टाटा कैपिटल नए इक्विटी शेयरों से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल मजबूत करने और बिजनेस विस्तार में करेगी. वहीं, ऑफर-फॉर-सेल (OFS) से मिली राशि टाटा सन्स और IFC को जाएगी. IFC अपने 3.58 करोड़ शेयर बेचकर लगभग 1,168 करोड़ रुपए जुटाएगी, जबकि उसने इन्हें औसतन 25 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीदा था.

बड़े मर्चेंट बैंकर मैनेज कर रहे इश्यू (Tata Capital IPO)

इस IPO को HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, HSBC, सिटीग्रुप, ICICI सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स जैसे दिग्गज मैनेज कर रहे हैं. कंपनी ने 26 सितंबर को सेबी और स्टॉक एक्सचेंज में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था.

Also Read This: नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट लॉन्च: दमदार फीचर्स, प्रीमियम लुक और जबरदस्त पावर के साथ फिर मचाएगी धूम

भारत की तीसरी सबसे बड़ी NBFC

टाटा संस की होल्डिंग वाली टाटा कैपिटल में करीब 93% हिस्सेदारी टाटा संस की है. कंपनी को RBI से अपर लेयर NBFC का दर्जा मिला है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी NBFC है, जिसकी लोन बुक जून 2025 तक 2.33 लाख करोड़ रुपए की रही. कंपनी का फोकस रिटेल और SME सेक्टर पर है, जो इसके कुल लोन का 87.5% हिस्सा बनाता है.

IPO से पहले जबरदस्त फाइनेंशियल ग्रोथ (Tata Capital IPO)

मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए रहा. इसी अवधि में ऑपरेशनल रेवेन्यू 50% की छलांग लगाकर 7,478 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट 3,327 करोड़ से बढ़कर 3,655 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 18,175 करोड़ से बढ़कर 28,313 करोड़ रुपए तक पहुंचा.

Also Read This: नवरात्रि के बाद टूटा सोने का ताज, चांदी की चमक बरकरार; देखें अपने शहर का ताजा रेट