विक्रम मिश्र, पीलीभीत. जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. बीसलपुर थाना क्षेत्र के भड़रिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी कार का टायर बदल रहे लोगों को पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे. वे दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे. रास्ते में उनकी अर्टिगा कार का पिछला टायर पंचर हो गया था. इस वजह से सभी यात्री कार से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए थे और ड्राइवर टायर बदल रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया.
इसे भी पढ़ें : मौत की मार्निंग वॉकः तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. इसी बीच आगरा से भी सड़क हादसे की खबर आई है. यहां कैंटर और कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें