पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह के एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाओं ने सियासत को गरमा दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पवन सिंह ने एक ही दिन में तीन अहम मुलाकातें कीं एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से। इन मुलाकातों के बाद उनके एनडीए से प्रत्याशी बनने की संभावना और मजबूत हो गई है।
खेसारी लाल यादव का बयान वायरल
पवन सिंह की बीजेपी में वापसी की चर्चाओं के बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का बयान सुर्खियों में आ गया है। खेसारी ने कहा कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होता। उन्होंने पवन सिंह के फैसले का सम्मान करते हुए कहा वो सही थे जब निर्दलीय चुनाव लड़े और आज भी सही हैं। राजनीति में हम लोग अक्सर नेताओं के लिए लड़ते हैं, लेकिन नेताओं के मन में एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं होता।
मैं थूक के चाटने वालों में से नहीं
खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने अपने राजनीतिक रुख पर साफ शब्दों में कटाक्ष किया। खेसारी ने कहा कि पवन सिंह ने पहले आर.के. सिंह से माफी मांगी, फिर उपेंद्र कुशवाहा से और उसके बाद अमित शाह से मुलाकात की। इस पर उन्होंने तीखा कमेंट करते हुए कहा मैं इस तरह थूक के चाटने वालों में से नहीं हूँ।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
खेसारी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस मुद्दे पर जमकर अपनी राय दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि खेसारी अपने बेबाक अंदाज और साफगोई के कारण चर्चा में हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें