सुप्रिया पांडेय, रायपुर। महतारी वंदन से 4 लाख महिलाओं के नाम काटे जाने के कांग्रेस के आरोप पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले यह बताए कि उन्होंने युवाओं को जो 2,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, उसमें कितने युवाओं को कितनी राशि दी?

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज ‘महतारी वंदन योजना’ की 20वीं किश्त जारी की जा रही है. महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये प्रतिमाह जमा किए जा रहे हैं. हम ईमानदारी से जनता के खाते में पैसा पहुंचा रहे हैं, इतनी बड़ी राशि पारदर्शिता के साथ जारी की जा रही है.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे को लेकर गजेंद्र यादव ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल हो रहे हैं. हमारे सरकार के नेतृत्व में बस्तर शांति की ओर बढ़ रहा है, नक्सलवाद पर प्रहार जारी है, नक्सली अब शांति की राह पर आने को मजबूर हो रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें