Dmart Q2 Results: भारतीय रिटेल की बड़ी कंपनी डीमार्ट, जिसे एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ऑपरेट करती है, ने 3 अक्टूबर, शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही (Q2) का बिजनेस अपडेट जारी किया. कंपनी ने इस दौरान अपने परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन के बारे में अहम जानकारियां शेयर की हैं.
Also Read This: हॉस्पिटल सेक्टर में निवेश का नया रास्ता, BSE के Hospitals Index में शामिल टॉप 10 हेल्थकेयर स्टॉक्स

रेवेन्यू में बढ़त
डीमार्ट ने इस तिमाही में परिचालन से कुल ₹16,218.79 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. यह पिछले वर्ष इसी तिमाही के ₹14,050.32 करोड़ की तुलना में लगभग 15% का इजाफा दर्शाता है.
स्टोर्स की संख्या (Dmart Q2 Results)
30 सितंबर 2025 तक डीमार्ट के पास कुल 432 स्टोर्स सक्रिय रूप से संचालन में हैं. हालांकि, इस तिमाही में नवी मुंबई के ‘संपदा’ लोकेशन पर स्थित एक स्टोर को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने इसे रीकंस्ट्रक्शन की वजह से अस्थायी रूप से बंद किया है.
Also Read This: 10 करोड़ का घाटा, फिर 297 करोड़ का मुनाफा… अब 8,000 करोड़ का IPO लाएगी Lenskart
शेयर का प्रदर्शन (Dmart Q2 Results)
शुक्रवार को डीमार्ट का शेयर 0.71% की गिरावट के साथ ₹4,418 पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2% का नकारात्मक रिटर्न दिया, जबकि पिछले एक महीने में यह 7% का नुकसान दर्शा रहा है.
बड़ा टारगेट और ब्रोकरेज रेटिंग (Dmart Q2 Results)
हाल ही में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने डीमार्ट के शेयर पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग जारी की और 6,406 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया. निवेशक और बाजार विशेषज्ञ इसे कंपनी के भविष्य के मजबूत प्रदर्शन के संकेत के रूप में देख रहे हैं.
डीमार्ट का Q2 बिजनेस अपडेट कंपनी के लगातार विस्तार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है. रेवेन्यू में वृद्धि और स्टोर्स की संख्या को देखते हुए निवेशकों के लिए यह समय डीमार्ट शेयर पर नजर रखने का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है.
Also Read This: म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन पर लग सकती है रोक, नहीं किया KYC अपडेट तो फंस जाएंगे आपके निवेश!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें