90 के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और उनके एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की शादी 13 सालों में ही टूट गई थी. हाल ही में कुछ समय पहले संजय कपूर (Sunjay Kapur) का निधन हो गया था. जिसके बाद अब दिवंगत संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर (Mandira Kapur) ने दावा किया है कि करिश्मा और संजय का रिश्ता टूटने के पीछे संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का हाथ था.

‘खुशहाल शादी को तोड़ना गलत है’

बता दें कि विक्की लालवानी (Vicky Lalwani) के साथ अपने एक इंटरव्यू में मंदिरा कपूर (Mandira Kapur) ने बताया कि उन्हें बहुत पहले ही पता चल गया था कि संजय और प्रिया के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. उस समय करिश्मा और संजय एक अच्छे दौर में थे. दोनों के दो बच्चे हो चुके थे और संजय अपने बच्चों को लेकर बेहद भावुक रहते थे. लेकिन प्रिया ने बीच में आकर सब बदल दिया.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

इंटरव्यू में बात करते हुए मंदिरा कपूर (Mandira Kapur) ने साफ कहा- ‘किसी परिवार में आकर दरार डालना गलत है. एक महिला जिसने अभी-अभी बच्चा जन्म दिया हो, उसकी जिंदगी बिगाड़ना और उसकी शादी तोड़ना किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता. करिश्मा इसकी हकदार नहीं थी. पिता ने संजय और प्रिया के रिश्ते को कभी मंजूरी नहीं दी थी. वह साफ कहते थे कि यह रिश्ता गलत है और इससे आगे नहीं बढ़ना चाहिए. मंदिरा और उनकी बहन ने तो साल 2017 में हुई संजय-प्रिया की शादी में भी हिस्सा नहीं लिया था.’

करिश्मा से टूटी दोस्ती पर अफसोस

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि मंदिरा कपूर (Mandira Kapur) ने यह भी स्वीकार किया कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) कभी उनकी सबसे करीबी दोस्त हुआ करती थीं. लेकिन जब उनका रिश्ता संजय कपूर (Sunjay Kapur) से टूटा तो वह करिश्मा के साथ खड़ी नहीं हो सकीं. मंदिरा ने कहा कि उन्हें आज तक इस बात का अफसोस है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

संजय कपूर की दुखद मौत

बता दें कि इसी साल 12 जून 2025 को इंग्लैंड के विंडसर में खेले जा रहे एक पोलो मैच के दौरान संजय कपूर (Sunjay Kapur) का निधन हो गया था. मैच खेलते समय गलती से उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक से गंभीर एलर्जी हुई और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उस समय उनकी उम्र केवल 53 साल थी.