लखनऊ. सपा का डेलीगेशन आज यानी शनिवार को बरेली पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने वाला था. सपा नेताओं के निकलने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया. वहीं कई नेताओं को रास्ते में ही रोका गया. जिसे लेकरल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने बरेली जाने से रोकने पर संविधान विरोधी करार दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘भैया… टक दे लगी, खट दे ऊपर चल जइबा’, रवि किशन ने अनोखे अंदाज में दी सलाह, जानिए सांसद क्यों कहा ऐसा?

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू गुप्ता ने कहा, प्रतिनिधिमंडल को बरेली न जाने देना संविधान विरोधी है. भाजपा संविधान का अपमान कर रही है. भाजपा बरेली की घटना से पूरे प्रदेश दंगे भड़काना चाहती है. जनता के मुद्दों पर भाजपा के पास जवाब नहीं है. जनता भाजपा को 2027 में बाहर कर कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी.

इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…

कैसे हुआ था बवाल

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.