देहरादून. तमिझागा वेत्री कझगम (TVK) के महासचिव और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अधव अर्जुन देहरादून में शुरू हो रहे 50वां राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट (50th National Sub-Junior Basketball Tournament) के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने कहा कि उन्होंने (अधव अर्जुन) इस टूर्नामेंट के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

कुलविंदर गिल ने बताया कि अधव अर्जुन देहरादून हवाई अड्डे पर उतरे थे, लेकिन उन्हें घर से फोन आया कि उनकी बहन की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें वापस लौटना होगा. हमें उम्मीद है कि वह अंतिम पुरस्कार वितरण समारोह में हमारे साथ होंगे.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के विकास को लगे पंख, CM धामी ने अलग-अलग क्षेत्रों को दी करोड़ों की सौगात

बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए 28 राज्यों की बालक और 24 राज्यों की बालिका वर्ग की टीमों के करीब एक हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. नेशनल चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे. इसके लिए बास्केटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.