पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा.
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज देशभर के ITI टॉपर्स के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इन संस्थानों के छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में युवा आयोग तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. इसमें बिहार के युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र और 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरण किया जा रहा है. इससे बिहार के लोगों को बहुत फायदा होगा.
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें