पटना. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान देते हुए कहा कि हमने चुनाव आयोग को बधाई दी कि पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. हमने कुछ सुझाव भी दिए हैं.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव के एक-दो दिन पहले पिछड़े समाज, अति पिछड़े समाज के गांवों में अर्धसैनिक बल की उपलब्धता हो और वहां मार्च भी कराया जाए ताकि वोटर में आत्मविश्वास जगे कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में कुछ शिकायत मिली थी कि मतदाता को वोटर पर्ची सही समय पर नहीं पहुंच पाई थी, हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वोटर पर्ची समय पर मतदाताओं को पहुंचाई जाए. CCTV के माध्यम से निगरानी की जाए.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि मतदान 2 फेज में किया जाए क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाता और उम्मीदवारों का खर्च बढ़ता है और सभी संस्थाएं इससे बाधित भी होती हैं. मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए.

हमसे यह भी पूछा गया कि चुनाव कब होने चाहिए? हमने कहा है कि वो चुनाव की घोषणा के 28 दिन के बाद ही चुनाव करा सकते हैं. चुनाव कराने में देर ना की जाए.

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है