पटना. बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ हैं। इसी क्रम में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई अहम सुझाव दिए।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, “हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि चुनाव एक ही चरण में कराए जाएं। इससे न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि मतदाताओं और उम्मीदवारों दोनों के लिए समय और संसाधनों की बचत भी होगी।”

उन्होंने विशेष तौर पर बिहार के सबसे बड़े त्योहारों में शामिल छठ पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह पर्व लाखों प्रवासी बिहारी घर लौटते हैं। ऐसे में अगर चुनाव छठ के बाद आयोजित किया जाए, तो बाहर से आने वाले मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा मौका मिलेगा।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि JDU चाहती है कि हर मतदाता को मतदान करने का अधिकार और सुविधा मिले। उन्होंने आयोग से अनुरोध किया कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद ही चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है