Anand Jewellers News: प्रतीक चौहान. रायपुर. आनंद का सच्चा भाव… ये टैग लाईन है Anand Jewellers की. लेकिन यदि आप ये टैग लाईन पढ़कर और अखबार में दिए विज्ञापन में गोल्ड के रेट को पढ़कर आप यहां सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अखबारों में दिए विज्ञापन रेट पर यहां आपको गोल्ड नहीं मिलेगा.


Anand Jewellers ने अखबारों में विज्ञापन दिया है. जिसमें आज 4 अक्टूबर 2025 के 24 कैरेट रेट 1,13,417 और अतिरिक्त जीएसटी है. लल्लूराम को एक उपभोक्ता ने शिकायत कर बताया कि आनंद ज्वेलर्स अखबारों और अपने शो रूम के बाहर के डिस्प्ले के बोर्ड में अलग रेट बताता है और जब आप इस रेट में गोल्ड खरीदने जाएंगे तो वे अपने आप को गोल्ड क्वाईन मेकिंग में अधिकृत न होने और प्यूरिटी के नाम पर दूसरे ब्रांड का गोल्ड क्वाईन थमाएंगे और इस क्वाईन की मेकिंग की आड़ में वे आपसे 10 से 11 प्रतिशत अतिरिक्त यानी लगभग 11 हजार रूपए अधिक बताकर वसूल करेंगे.
ये वीडियो देखना और Share करना न भूले (Anand Jewellers News)
ग्राहक की शिकयत में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम रायपुर के पंडरी स्थित Anand Jewellers के शोरूम पहुंची. यहां गोल्ड क्वाईन का रेट 1,29,661 (3 प्रतिशत जीएसटी के साथ) बताया गया. यानी 12 हजार 500 रुपए (लगभग) की मेकिंग चार्ज ली जा रही है.
शोरूम के मैनेजर का कहना था कि जो गोल्ड क्वाईन वो दे रहे है वो एमएमटीसी ब्रांड का है और वे आनंद ज्वेलर्स के नाम से कोई भी क्वाईन नहीं बनाते, क्यों नहीं बनाते ये पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो इसके लिए अधिकृत नहीं है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब मैनेजर से ये पूछा कि वे गोल्ड रेट निकालने के लिए किसको फॉलो करते है ? तो उनका कहना था कि वो गोल्ड का रेट अपने हिसाब से चार्ज करते है. उनका कहना था कि बिल में वे वहीं रेट दर्शाएंगे जो विज्ञापन में उन्होंने दिया है, लेकिन मेकिंग चार्ज लेने के लिए वे स्वतंत्र है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने Anand Jewellers के संचालक गौरव आनंद से भी संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया, मैनेजर के फोन से उन्होंने टीम के सामने बात की और मैनेजर के माध्यम से ये मैसेज दिया कि वे इंदौर में है और लल्लूराम डॉट कॉम का कोई रिपोर्टर इंदौर आएंगा तो वे अपना पक्ष रखेंगे.