Mukesh Ambani Income: हर दिन 100000 रुपये दान करें तब भी नहीं पड़ेगा फर्क, जानें उनकी अकूत दौलत?

मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी लोगों के लिस्ट में टॉप पर आ चुके हैं.

आइए जानते हैं कि अगर वे रोज एक लाख रुपए भी दान करें तो उनकी संपत्ति कितने समय चलेगी.

इंडस्ट्रीज के 68 वर्षीय चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 9.55 लाख करोड़ रुपए हो गई है.

अगर मुकेश अंबानी हर रोज 1 लाख रुपए का दान करते हैं तो उनकी कुल संपत्ति को खर्च होने में 26,164 साल लगेंगे.

मुकेश अंबानी की संपत्ति लगातार बढ़ रही है. रिलायंस इंडस्ट्री के अलग-अलग वेंचर्स से उनकी दैनिक आय लगभग ₹163 करोड़ होने का अनुमान है.

अरबपतियों के मामले में मुंबई देश में सबसे आगे है. यहां 451 अरबपति हैं. इसके बाद नई दिल्ली में 223 और बेंगलुरु में 116 अरबपति हैं.

Pankaj Tripathi: अतरंगी लुक में दिखे Pankaj Tripathi, पहचानना हुआ मुश्किल