राजधानी दिल्ली में दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जहां दो अलग-अलग महिलाओं के बच्चों का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की रिहाई के बदले उनकी मांओं पर दबाव बनाया कि वे उनके साथ अवैध संबंध बनाएं। दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जबरन दबाव बनाने से जुड़े गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्तमान में पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

1000 इमारतों पर सोलर पैनल लगाएगी रेखा सरकार, 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी ने उसके 3 साल के बेटे का अपहरण कर लिया और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला को करीब दो महीने से जानता था। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी करने का दबाव बनाया था, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने इलाज का बहाना बनाकर उसके मासूम बेटे को अगवा कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में तूफान मचाने आ रहा है ‘चक्रवात शक्ति’, मुंबई, ठाणे समेत इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाले। जांच में पता चला कि आरोपी बिहार की ओर भागा है। तलाश के दौरान आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा ताकि पुलिस को गुमराह कर सके।

लेकिन पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब आरोपी ने एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल की। इसी कॉल से उसकी सही लोकेशन का सुराग मिला और पता चला कि वह सूरत रेलवे स्टेशन पर है। दिल्ली पुलिस ने तुरंत रेलवे पुलिस को जानकारी दी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

बार एसोसिएशन का Logo लगी बेकाबू कार का कहर, वाहनों को मारी टक्कर, कई घायल

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में सात साल के बच्चे के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बेटा सुबह स्कूल के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा।

महिला ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे के गायब होने के पीछे एक व्यक्ति का हाथ है, जिसके साथ वह पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी है। महिला का आरोप है कि आरोपी उस पर लगातार दबाव बना रहा था और उसकी जिंदगी में दखल देने की कोशिश करता था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और बच्चे की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

दिल्ली में घर या जमीन खरीदना होगा महंगा, सरकार ने सर्किल रेट संशोधन पर लोगों से मांगे सुझाव

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार, उसका पूर्व लिव-इन पार्टनर संदिग्ध स्वभाव का था और उस पर अधिकार जताने की प्रवृत्ति रखता था। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अकसर उस पर शक करता था और अगर वह किसी और से बात करती या मिलती तो उसे पीटता भी था। इन परिस्थितियों से परेशान होकर महिला ने उसके साथ रहना छोड़ दिया था। शिकायत के मुताबिक, इसी बीच उसका सात साल का बेटा रोज़ की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। महिला को शक है कि उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर का ही इसमें हाथ हो सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक