पटना। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार कांग्रेस ने आज से एक नई राजनीतिक श्रृंखला की शुरुआत की है, जिसका नाम है 20 साल, 20 सवाल। इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता हर दिन बिहार के लिए डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाएंगे। कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान आम लोगों के सवालों को लेकर है। उन्होंने कहा बीते 20 वर्षों में राज्य और केंद्र में एनडीए की सरकारें रहीं। अब समय है कि उनसे पूछा जाए बिहार को क्या मिला? कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस जनता की तरफ से जवाब मांग रही है। हर दिन एक नेता सामने आएगा और पूछेगा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को क्या दिया क्या छीना और किन्हें फायदा पहुंचाया उन्होंने कहा कि यह जनता के अधिकार की लड़ाई है।
हज़ारों करोड़ का पैकेज या महज प्रचार?
कन्हैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए हजारों करोड़ रुपए के पैकेज की बात कही थी लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ये प्रोजेक्ट्स पहले यूपीए सरकार के समय मंजूर किए गए थे जिनमें केंद्र और राज्य दोनों को साथ मिलकर काम करना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन प्रोजेक्ट्स से बिहार को एक लाख करोड़ रुपए का मुनाफा होना था उन्हें निजी कंपनियों को दे दिया गया और वो भी मनमाने तरीके से।
अडानी को फायदा, बिहार को घाटा?
कन्हैया ने सीधे तौर पर अडानी ग्रुप का नाम लेते हुए कहा दूसरे राज्यों में जहां 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली का ठेका दिया गया वहीं बिहार में यह रेट 6 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया। इससे राज्य को 56,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया क्या यह चंदा लेकर धंधा देने का खेल नहीं है? आखिर ऐसा कौन-सा दबाव है जिससे जनता की जेब पर भार डाला जा रहा है?
पीएम मोदी पर निजी हमला, बोले नेता नहीं, अवतरित प्राणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा संवाद कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कन्हैया ने कहा प्रधानमंत्री को आप सामान्य व्यक्ति मत समझिए। वे अवतरित, नॉन-बायोलॉजिकल प्राणी हैं। युवाओं से संवाद अच्छी बात है, लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा या सिर्फ उनके भतीजे को? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह याद दिलाना होगा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष नहीं।
राजनीतिक जमीन तैयार कर रही कांग्रेस
कन्हैया कुमार की यह प्रेस वार्ता बिहार में आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। 20 साल 20 सवाल के जरिए कांग्रेस एनडीए सरकार को बैकफुट पर लाने की कोशिश में है। अब देखना होगा कि इस सियासी मुहिम का कितना असर होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें