देहरादून. राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई), देहरादून में 2024-25 सत्र में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं के लिए आज चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. संस्थान में दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, नई दिल्ली से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कौशल दीक्षांत समारोह के सीधे प्रसारण के बाद हुआ.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के विकास को लगे पंख, CM धामी ने अलग-अलग क्षेत्रों को दी करोड़ों की सौगात

एनएसटीआई देहरादून में संचालित विभिन्न ट्रेडों में कुल 315 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए, जिन्हें मुख्य अतिथि गौरव लांबा, निदेशक, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), उत्तराखण्ड राज्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि कौशल भारत अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने कौशल को उद्योग एवं उद्यमिता के साथ जोड़कर समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें- जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और… जनसुनवाई और जनसंवाद कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जज यू.सी. ध्यानी ने दिलाया भरोसा, कह दी बड़ी बात

इस अवसर पर आईएसडीएस उप निदेशक-प्राचार्य, एनएसटीआई देहरादून ज्ञान प्रकाश चौरसिया ने मुख्य अतिथि गौरव लांबा का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रशिक्षुओं को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करता है, बल्कि उन्हें रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करता है.