एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को काफी समय बाद एक साथ देखा गया है. दरअसल दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रणबीर एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं. जैसे ही वो सिक्योरिटी चेक के लिए रुकते हैं, वैसे ही उन्हें एयरपोर्ट के अंदर गोल्फ कार्ट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दिखती हैं. जिसके बाद दोनों हाय कहते हैं, साथ में गोल्फ कार्ट पर बैठकर निकल जाते हैं. इस दौरान दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गले मिलते दिखे दीपिका-रणबीर
बता दें कि एयरपोर्ट पहुंचे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ब्लैक कलर की हुडी और कार्गो जींस के साथ कैप लगाए देखा जा सकता है. तो वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ग्रे कलर के कॉडसेट में नजर आ रही हैं. बंधे बालों में चोटी के साथ दीपिका ब्लैक चश्मे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्फ कार्ट पर बैठकर दोनों एक-दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
रणबीर-दीपिका का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. जबकि यश रावण और साई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी. यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा. वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक