बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है। प्रशासन मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसी बीच शनिवार को तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के ‘रजा पैलेस’ नाम के बारात घर पर बुलडोजर चलाया गया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया था। इस दौरान किसी प्रकार की तनाव की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

मंगलवार को भी गरजा था बुलडोजर

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने मौलान तौकीर रजा के दामाद मोहसिन समेत उसके सहयोगियों से जुड़ी 8 अवैध संपत्तियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने मोहसिन रजा के प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया था। साथ ही मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले ओमान रजा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। ओमान ने निगम की जमीन पर अवैध चार्जिंग स्टेशन बनाया था। जिसे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया था।

READ MORE: ‘पूरे देश ने देखा कि बरेली में पुलिस पर हमला हुआ…’, माता प्रसाद पांडे के बयान पर जयवीर सिंह का पलटवार, कहा- ये लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं

क्या था पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी। फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाय और ज्यादा बिगड़ गया था। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा। उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई।

READ MORE: महिला ने खुद ही उजाड़ा अपना सुहाग: सोते हुए पति की कर दी बेरहमी से हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा

मौलाना तौकीर का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने पत्थरबाजों को मुबारकबाद दी थी। वीडियो में तौकीर कह रहे थे कि सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है। मेरा झूठा पैड इस्तेमाल कर गुमराह किया गया है। हमें जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा। मौलाना ने पत्थरबाजी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा था कि पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई है। मुझे गिरफ्तार कर लो या गोली मार दो, लेकिन सरकार का रवैया एकतरफा है।