Karur Stampede: भगदड़ मामले में जांच तेज, पुलिस ने एंबुलेंस चालकों से की पूछताछ; 41 लोगों की हुई थी मौततमिलनाडु के करूर में भगदड़ के मामले में शनिवार को पुलिस ने उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस चालकों से पूछताछ की। अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख विजय की रैली में 27 सितंबर को भगदड़ मची थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
करूर शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करूर के वेलुसम्यपुरम में हुए इस हादसे के समय वहां मौजूद पांच से छह छह चालक जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए। अधिकारी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि सरकारी और निजी दोनों तरह की एंबुलेंस के चालकों से पूछताछ की गई, जो करूर और आस-पास के जिलों से थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने यह जानकारी मांगी कि चालकों को किसने बुलाया था, सरकारी और निजी अस्पताली से कितनी कॉल आईं और कितनी एंबुलेंस सेवा में लगाई गईं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवत्थम ने 28 सितंबर को को पत्रकारों से कहा था कि टीवी की ओर से उपलब्ध कराई गई पांच एंबुलेंस पुलिस निवास के पास खड़ी थीं। उन्होंने बताया, घटना के तुरंत बाद पुलिस ने स्थानीय थाना को माइक्रोफोन के जरिए सूचित किया और अमरावती अस्पताल से करीब दस एंबुलेंस सेवा में लगाई गईं। यह एक खास बिंदु है।
कोर्ट ने लगाई फटकार
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने करूर भगदड़ के सिलसिले में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा पार्टी प्रमुख विजय घटनास्थल से भाग गए और पार्टी ने खेद भी नहीं जताया। यह विजय (अभिनेता-राजनेता) की मानसिक स्थिति को दर्शाता है। न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार ने टिप्पणी की कि भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई और इसका गलत तरीके से प्रबंधन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य विजय के प्रति नरमी दिखा रहा है, जबकि सभी ने वीडियो-तस्वीरें देखी हैं।
अदालत ने आयोजकों और पुलिस, दोनों से जवाब मांगा कि जिम्मेदारी किसकी है? न्यायमूर्ति ने सवाल उठाया, “एक इवेंट आयोजक होने के नाते क्या आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है?”अदालत ने इस पर गहरी नाराजगी जताई कि राज्य विजय के प्रति नरमी बरत रहा है और टिप्पणी की कि घटना के वक्त विजय भगदड़ स्थल से भाग गए। कोर्ट ने कहा कि टीवीके ने पछतावा तक नहीं जताया। टीवीके नेता मौके से गायब हो गए और ये विजय की मानसिक स्थिति को दर्शाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक