IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया गया। इस बार का दौरा कई मायनों में अहम है, क्योंकि टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ी खबर यह है कि शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा ने कप्तानी का पद छोड़ दिया। चयनकर्ताओं ने यह फैसला 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अलावा इस बार चयनकर्ताओं ने विशेष रूप से छह खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इन्हें टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है। कौन हैं वो खिलाड़ी? आइए विस्तार से जानते हैं।

बाहर हुए बड़े नाम

बता दें कि कुछ अनुभवी खिलाड़ी चोट या अन्य कारणों से टीम में जगह नहीं बना पाए। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं। पंत को इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के दौरान पैर में चोट लगी थी, जबकि पांड्या को एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में चोट आई थी, जिसे ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते बाहर किया गया है। वहीं रविंद्र जडेजा को बाहर करने के जवाब पर अजीत अगरकर की साफ राय थी कि वह लंबे समय के हिसाब से फैसला ले रहे हैं। यानी 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सेलेक्शन हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा स्पिनर नहीं ले जा सकते। टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती तथा मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली। शमी लंबे समय से तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं।

चयनकर्ताओं ने इन 6 खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

इस बार चयनकर्ताओं ने विशेष रूप से छह खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इन्हें टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल है।

रेड्डी और जुरेल करेंगे वनडे डेब्यू

नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल दोनों खिलाड़ी पहले टी20 और टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अगर इन्हें वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में चुना गया, तो यह उनका वनडे डेब्यू होगा। रेड्डी को हार्दिक पांड्या की इंजरी की वजह से टीम में शामिल किया गया है। रेड्डी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा विकल्प साबित होंगे। नितीश कुमार रेड्डी के बारे में अजीत अगरकर ने कहा, “हमने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में देखा है और हम उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी देखना चाहते हैं।”

वहीं ध्रुव जुरेल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अगरकर ने बताया, “संजू सैमसन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ज्यादातर वह टॉप ऑर्डर में ही खेले हैं और वो पोजीशन खाली नहीं है। जबकि बैकअप विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर या लोअर मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे। ध्रुव जुरेल नीचे खेलते आए हैं और केएल राहुल भी उसी पोजीशन पर खेलते हैं। इसलिए ध्रुव को मौका मिला है।”

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सक्वाड

कप्तान: शुभमन गिल

उपकप्तान: श्रेयस अय्यर

मुख्य खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सक्वाड

कप्तान: सूर्यकुमार यादव

मुख्य खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

वनडे सीरीज (3 मैच)

  • 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ
  • 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
  • 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी

टी20 सीरीज (5 मैच)

  • 29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न
  • 2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
  • 6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
  • 8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H