राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिन मासूमों की जान सुरक्षित रखने के लिए कफ सिरप दी गई, वही उनकी मौत की वजह बन गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश भर को झकझोर कर रख दिया। वहीं इससे सबक लेकर सरकार ने पूरे प्रदेश में सिरप को बैन कर दिया है। इस घटना के बाद तमिलनाडु से मिली जांच रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत हुई है, उसमें 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मला हुआ था जो बेहद जहरीला होता है।
जांच नमूने पाए गए अमान्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर कहा कि छिंदवाड़ा की घटना संज्ञान में आने पर कोल्ड्रिफ सिरप के सैम्पल जांच के लिए भेज गए थे। शनिवार की सुबह रिपोर्ट में पाया गया कि जांच नमूने अमान्य पाए गए हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोल्ड्रिफ सिरप के विक्रय को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर भी इस मामले में संयुक्त जांच टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जांच में पाई गई 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा
तमिलनाडु के औषधि नियंत्रक कोल्ड्रिफ सिरप को “नॉटऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (एनएसक्यू)” घोषित किया गया है। शासकीय औषधि विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चेन्नई के परीक्षण अनुसार इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई 48.6% पाई गई है, जो एक जहरीला तत्व है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है। जिला छिंदवाड़ा से बच्चों की मृत्यु की घटनाओं की पृष्ठभूमि में इस औषधि की संदिग्ध भूमिका को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कठोर कदम उठाए गए हैं।
पूरे प्रदेश में बैन हुई कोल्ड्रिफ कफ सिरप
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कड़ा अपनाते हुए सख्त एक्शन लिया है। सीएम ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही छापामारी कर अमानक दवा जब्त करने के निर्देश दिए हैं। मृतक के परिजन को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उपचाररत बच्चों का पूरा इलाज राज्य सरकार कराएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें