लखनऊ। आगामी 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में अवकाश की घोषणा की है। जिसके तहत प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों में अवकाश रहेगा। इस दिन पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकारी अवकाश की घोषणा की है।

7 अक्टूबर को सरकारी अवकाश

सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि महर्षि वाल्‌मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त लिये गए निर्णय के आलोक में महर्षि वाल्‌मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट ऐक्ट 1881 के अधीन नहीं होगा।

READ MORE: कुशीनगर में आफत की बारिश: धान और गन्ना की फसलें बर्बाद, यातायात बुरी तरह प्रभावित, किसानों की बढ़ी टेंशन

सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह भले ही सार्वजनिक अवकाश है लेकिन यह आमतौर पर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के लिए अनिवार्य अवकाश की श्रेणी में नहीं आता है। इस दिन बैंक खुले रहेंगे। बता दें कि योगी सरकार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। समाज के मुताबिक इस दिन सरकारी छुट्टी रहती थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था।